• joinswadeshi2020@gmail.com
  • +91-9318445065
5:36 am August 8, 2023

युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा मार्गदर्शनः डॉ. महाजन

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जेएनएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर (भोपाल, म.प्र.) में रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ करते हुए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, दिल्ली विश्वविद्यालय के  प्रोफेसर डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि उद्यमिता एवं स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए शुरू हुआ यह केंद्र समाज के सहयोग से ही सिद्धि प्राप्त करेगा। डॉ. महाजन ने कहा कि युवाओं में स्वदेशी स्वावलंबन का भाव जागृत कर गरीबी मुक्त तथा संपूर्ण रोजगार युक्त भारत बनाने के लिए हमें जमीन पर काम करना होगा तथा रोजागारोन्मुख शिक्षा एवं नीतियां तैयार करनी होगी। डॉ. महाजन ने विश्वास दिलाया कि केंद्र अपने उद्देश्य में सफल होगा तथा युवाओं को आवश्यक जानकारी से लैस कर उन्हें आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करेगा।

‘भारत में उद्योग अकादमिक नवाचार’ विषय पर जेएनएस कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान डॉ. महाजन सहित अनेक देश प्रदेश के जानेमाने अर्थ विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया तथा नवाचार के लिए युवाओं को अपने विचारों से प्रेरित किया।  

रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. अश्वनी महाजन के अलावा केशव दुबौलिया (संगठक, म.प्र.), क्षेत्र संयोजक अरूषेंद्र शर्मा, डॉ. के.जी. सुरेश (कुलपति, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल), प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा, जिला समन्वयक हुकुम सिंह धनार, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष आलोक खन्ना, विभाग सह संयोजक राहुल विश्वकर्मा, जिला संयोजक मुकेश पांचाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: swadeshijoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

insta insta insta insta insta insta