• joinswadeshi2020@gmail.com
  • +91-8814038140
9:59 am November 22, 2023

आज राखी के दिन एक ऐसी सूचना आई की लगा स्वदेशी चिट्ठी लिखकर अपनी प्रसन्नता सबसे बांटू।

#स्वदेशीचिट्ठी

मैं आज गुवाहाटी प्रवास पर हूं।पर आज राखी के दिन एक ऐसी सूचना आई की लगा स्वदेशी चिट्ठी लिखकर अपनी प्रसन्नता सबसे बांटू।
चंद्रयान.3,नीरज चोपड़ा के बाद अब आर्थिक मौके मोर्चे से भी शुभ सूचना आई है।सबसे पहले तो चंद्रयान-3 की सफलता ने सारे भारत को ही नहीं विश्व भर के भारतीयों रोमांचित किया। फिर नीरज चोपड़ा ने विश्व स्पर्धा में, रिकार्ड 88.17 मी: का भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता और आज आर्थिक समाचार आया की 2024 की प्रथम तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.8% रहा है जो की अनुमान से अधिक है और G20 देशों में हमारी विकास दर सर्वाधिक है।
चंद्रयान..3 की सफलता के बाद जब मोदी जी बेंगलुरु के वैज्ञानिकों से बात कर रहे थे तो भावुक हो उठे।23 अगस्त को स्वदेशी शोध संस्थान की बैठक में डॉ अश्विनी महाजन जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उनका भी गला भर आया और आज जब मैं जीडीपी के आंकड़े देख, सुन रहा था तो मेरा भी मन भाव विभोर हो उठा।
सब क्षेत्र में भारत अपना परचम लहरा रहा है।अभी G20 देशों की बैठक दिल्ली में होने जा रही है। यह पहला मौका होगा की 20 सबसे प्रमुख देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ भारत आएंगे। और भारत विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ेगा…थोड़े दिन प्रतीक्षा करिए ज़रा 🌷🫡जय हो..जय भारत..जय स्वदेशी!~सतीश
नीचे:आज गोहाटी में कुछ बहिनें राखी बांधते हुए तथा पुणे में विधार्थी परिषद द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास यात्रा का वाहन

Author: swadeshijoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

insta insta insta insta insta insta